जिले की ट्रैफिक पुलिस ने साल भर के चालानों का जारी किया ब्यूरा

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 07:36 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले भर में प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्ती की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन पर 6499 चालानों के तहत कुल 61 लाख 51 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिले भर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग के 1225, गलत पार्किंग के 1088 और बिना नंबर प्लेट के 1171 चालान काटे गए। गौरतलब हो कि हाईटेक ऑफिस और छोटी टो वैन के इंतजार में ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी नजर आते हैं।

PunjabKesariPunjabKesari

नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान

जिले भर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनवरी से अब तक नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 6499 चालान काटे गए। इनमें नो ड्राइविंग लाइसेंस 397, गलत पार्किंग 1088, 3 सवार 1225, नो इंश्योरेंस 411, नो हेलमेट 761, नो नंबर प्लेट 1171, नो पॉल्यूशन 440, ब्लैक फिल्म 28, नो सीट बेल्ट 352, ओवर लोड 17, स्पीडिंग 141, लाल बत्ती की उल्लंघना  करने वाले 2, दुव्र्यवहार एवं अन्य अपराध 42, पटाखे चलाना 33, नशे में वाहन चलाने के 2, मोबाइल फोन के प्रयोग 62, एम.वी एक्ट 207 के तहत प्रतिबंधित 317, लदे वाहनों पर यात्रियों के 10 चालान शामिल हैं.

लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए

एस.पी. ट्रैफिक परमजीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर जारी नोटिफिकेशन को लागू कर दिया गया है। स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक एजुकेशन सैल तैनात किया गया है। कोहरे के दौरान वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए और बच्चों को वाहन देने से पहले उनकी उम्र पर विचार करना चाहिए। जल्द ही कार्यालय को आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे और टो वैन की आवश्यकता के संबंध में विभाग को पत्र भेज दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News