किसान आंदोलन में शुभकरण सिंह की मौ/त का मामला, शव लेने पहुंचे गांव वासियों ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 02:46 PM (IST)

पटियाला : खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के बाद किसान सड़कों पर उतर आए हैं। जैसे ही शुभकरण सिंह का शव लेने गांव वासी पटियाला के अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे शुभकरण सिंह का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। बता दें कि बठिंडा के बल्लो गांव के रहने वाले शुभकरण सिंह की मौत के बाद परिवार बेहद सदमे में है। मृतक युवा किसान 2 बहनों का इकलौता भाई था। उनकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है और उनका पालन-पोषण उनकी दादी ने किया था। गांव के लोगों का कहना है कि हम शुभकरण सिंह की मौत का न्याय चाहते हैं और न्याय मिलने तक शुभकरण सिंह का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

यह भी पढ़ें : Punjab Budget: मंत्री हरपाल चीमा ने किया बजट सत्र की तारीखों का ऐलान

यहां यह भी बता दें कि एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर किसान पिछले 9 दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। कल जैसे ही किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ने लगे तो हरियाणा पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले व प्लास्टिक की गोलियां दागी, जिसमें बठिंडा के बल्लो गांव के युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई। शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का कार्यक्रम 2 दिन के लिए रद्द कर दिया है। 

यह भी पढ़ें :आखिर कौन था शुभकरण सिंह, जिसकी खनौरी बार्डर पर प्रदर्शन दौरान हुई दर्दनाक मौ/त

शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने पंजाब के सबसे बड़े हाईवे को जाम कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन कादियां की ओर से खनूरी में युवा किसान की मौत के विरोध में जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे रात 2 बजे तक बंद रहेगा। इसको लेकर किसानों में भारी विरोध है। सड़कें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर दी गई है। शुभकरण के किसान अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए हैं, जिन पर करोड़ों प्रार्थनाओं में शुभकरण की शहादत लिखी हुई है और विरोध जताया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में किसान झंडे लेकर पहुंचे हैं। किसानों की मांग है कि हरियाणा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : पंजाब का Main Highway आज रहेगा बंद, घर से निकलने से पहले हो जाएं Alert

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News