कड़ाके की सर्दी में अपने बच्चे सहित महिला ने थाने के बाहर लगाया धरना, जानें मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 06:36 PM (IST)

जालंधर : शहर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में अपने 8 साल के बच्चे के साथ एक महिला ने थाना नंबर 7 के बाहर धरना लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति विदेश में रहते हैं और उसके जेठ की तरफ से उनके साथ जायदाद को लेकर धक्का किया जा रहा है, जिस मामले में वह इंसाफ की गुहार लगा रही है। 

महिला का कहना है कि उसे अपने ही घर के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है और पुलिस भी किसी प्रकार से उसका साथ नहीं दे रही। महिला का 8 साल का छोटा बच्चा है, जो school नहीं जा पा रहा। कड़ाके की सर्दी में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर महिला का कहना है कि उसका पति विदेश में है और वह अपने ससुराल परिवार में रह रही है, जहां उसके साथ उसके पति के बड़े भाई यानी कि उसके जेठ की तरफ से जायदाद को लेकर धक्का किया जा रहा है। महिला का कहना है कि उसने पुलिस में मामले संबंधी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस आए दिन उससे चक्कर लगवा रही है। जिसके बाद महिला ने तंग आकर अपने 8 साल के बच्चे को साथ लेकर आज थाना डिवीजन नंबर 7 के बाहर अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर धरना लगा दिया।

वहीं इस मामले में एस.एच.ओ. का कहना है कि यह सारा मामला उनके पास नहीं उच्च अधिकारियों के पास है। जहां पर इसकी पूछताछ चल रही है। एसएचओ ने कहा कि अब यह मामला मेरे पास आया है, जिसकी गहराई से जांच कर महिला को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News