भाजपा नेता के दफ्तर पर चला प्रशासन का पीला पंजा
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 10:16 AM (IST)

भुलत्थ: 2022 विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पार्टी के चुनाव उम्मीदवार और भाजपा नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल द्वारा भुलत्थ-करतारपुर रोड पर गांव पंडोरी के पास कॉलोनी में बनाए गए दफ्तर पर आज प्रशासन का पीला पंजा चला। इस दौरान कुछ ही घंटों में इस ऑफिस का पूरा परिसर ध्वस्त कर दिया गया।
इस निर्माण को तोड़ने के लिए मौके पर ए.डी.सी. (जनरल) कपूरथला अमरप्रीत कौर संधू, टाऊन प्लानर राधिका अरोड़ा, एस.डी.एम. भुलत्थ संजीव कुमार शर्मा, लोक निर्माण विभाग एक्सियन नेकचंद व एस.एच.ओ. भुलत्थ गौरव धीर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में यहां 2 जे.सी.बी. मशीनों ने दोपहर से लेकर शाम तक से इस निर्माण को ध्वस्त किया गया।
हाईकोर्ट के आदेशों पर हुई कार्रवाई: ए.डी.सी.
मौके पर मौजूद ए.डी.सी. कपूरथला अमरप्रीत कौर संधू ने कहा कि शैड्यूल रोड पर यह अनधिकृत निर्माण था, जिसे तोड़ दिया गया है। इस संबंध में एक पुराना केस चल रहा था। जिसमें माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
प्लॉट की रजिस्ट्री में निर्माण न होने के बारे में कुछ नहीं लिखा : गोरा गिल
प्रशासन द्वारा निर्माण तोड़े जाने पर भाजपा नेता अमनदीप सिंह गोरा गिल ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि इस निर्माण को गिराने के ए.डी.सी. (जनरल) कपूरथला के आदेशों के खिलाफ उसकी अपील पुडा सचिव के पास लंबित है लेकिन उसकी अपील के बावजूद यह कार्रवाई की गई है। इसको लेकर वह वकीलों के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्लॉट मैंने खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री राजस्व विभाग ने कर दी है, जो मेरे पास है। लेकिन राजस्व विभाग की ओर से रजिस्ट्री में ऐसी कोई बात नहीं लिखी गई है कि भुलत्थ-करतारपुर शैड्यूल रोड है और इस रोड के आसपास सड़क से 100 फीट आगे तक निर्माण पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने इस निर्माण को लेकर ग्लाडा से शिकायत कर दी और विधायक खैरा के समर्थक करणदीप सिंह खख इस मामले में हाईकोर्ट में शिकायतकर्त्ता हैं।