ASI की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से युवक की मौत, सड़कों पर उतरे लोग (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 11:57 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): ए.एस.आई. हरभजन सिंह की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली लगने से घायल हुए अंकुश की अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई न किए जाने से रोष लोगों ने अस्पताल के सामने सड़क बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में एएसआई को सस्पेंड कर हिरासत में ले लिया और अब मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर पर्चा भी दर्ज करने की बात कही जा रही है।
यह कहना है पुलिस का
थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमोलक दीप सिंह का कहना है कि एएसआई हरभजन सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के परिवार की शिकायत पर एसआई के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी।