विदेश गए पंजाबी की मौ+त, बेटे की खबर सुन परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 03:55 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोरैया): दीनानगर के नज़दीकी गांव चक्क आलिया का एक नौजवान, जो 2 महीने पहले उज्ज्वल भविष्य के लिए रोज़ी-रोटी कमाने विदेश गया था, की कुवैत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह के रूप में हुई है। मनजीत एक गरीब परिवार से संबंध रखता था और उसका विवाह सिर्फ़ 1 साल पहले हुआ था।

 

मनजीत सिंह की मौत की ख़बर मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में बातचीत के दौरान पिता जसवंत सिंह ने बताया कि उनका बेटा रोज़ी-रोटी कमाने कुवैत गया था। वह हर रोज़ फोन कर परिवार का हालचाल लेता था। गुरुवार को भी जब वह काम से लौटा तो उसने पत्नी से फोन पर बात की और उसे बताया कि वह घबराहट महसूस कर रहा है और जो भी खा रहा है, वह पच नहीं रहा है।

सुबह उसके दोस्त ने फोन कर यह दुखद समाचार दिया कि मनजीत सिंह का देहांत हो गया है। मनजीत सिंह अपने पीछे पत्नी और पिता को छोड़ गया है। उसकी माँ की पहले ही मौत हो चुकी थी। गांववासियों ने सरकार से अपील की है कि इस गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें आर्थिक मदद दी जाए। वृद्ध पिता ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द गाँव लाया जाए ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika