Canada से आए एक फोन कॉल ने उड़ाए परिवार के होश, मची चीख-पुकार -

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 09:40 AM (IST)

मलोट: करीब डेढ़ साल पहले कनाडा गए मलोट के एक युवक की अचानक मौत की दुखद खबर सामने आई है। रोजी-रोटी कमाने के लिए कनाडा गया मनमीत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जैसे ही मौत की खबर मिली तो परिवार का हाल-बेहाल हो गया। 

canada the death punjabi youngman canada for a bright future

जानकारी के अनुसार मृतक मनमीत डेढ़ साल पहले घर की आर्थिक स्थिति और अपने सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा वर्क परमिट पर गया थे, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर ने घर और सुनने वालों को भी हिलाकर रख दिया। 

PunjabKesari

वहीं परिवार सहित लोगों ने शव भारत लाने के लिए कनाडा में रहने वाले लोगों और उसके रिश्तेदारों से मदद की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News