Canada से आए एक फोन कॉल ने उड़ाए परिवार के होश, मची चीख-पुकार -
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 09:40 AM (IST)

मलोट: करीब डेढ़ साल पहले कनाडा गए मलोट के एक युवक की अचानक मौत की दुखद खबर सामने आई है। रोजी-रोटी कमाने के लिए कनाडा गया मनमीत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जैसे ही मौत की खबर मिली तो परिवार का हाल-बेहाल हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक मनमीत डेढ़ साल पहले घर की आर्थिक स्थिति और अपने सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा वर्क परमिट पर गया थे, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर ने घर और सुनने वालों को भी हिलाकर रख दिया।
वहीं परिवार सहित लोगों ने शव भारत लाने के लिए कनाडा में रहने वाले लोगों और उसके रिश्तेदारों से मदद की गुहार लगाई है।