बड़े सपने लेकर विदेश गया था पंजाबी, हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 01:38 PM (IST)

होशियारपुर (वरिंदर पंडित): रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हलका मुकेरियां के गांव टोटे के रहने वाले पंकज चौधरी पुत्र तरसेम लाल (26) के रूप में हुई है, जो रोजी-रोटी के लिए क्रोशिया गया था।
बताया जा रहा है कि मृतक 4 बहनों का इकलौता भाई था, जिसके घर के हालात बहेद दयनीय थे। पिता ने कर्जा उठाकर 2 महीने 15 दिन पहले विदेश भेजा था। वहीं बेटे की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है।