Breaking: गुरुद्वारे के पास सनसनीखेज वारदात, मौके पर पुलिस तैनात
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 03:54 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां फिरोजपुर रोड स्थित नानक सर गुरुद्वारा के नहर के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान जगदीप सिंह (24) के रूप में हुई है, जो ऑटो चालक था। बताया जा रहा है कि मृतक का किसी से अवैध संबंध चल रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में उसकी हत्या लग रही है क्योंकि उसके शरीर पर निशान नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।