Live होकर युवक ने CM मान को दी धमकी, Revolver दिखा बोला..."
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 05:57 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, मामला नंगल सब डिवीजन के गांव विभोर साहिब का है, जहां एक युवक हाथ में 315 बोर जैसी बंदूक उठा कर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, एस.एच.ओ. नंगल दानिशवीर सिंह व गांव विभोर साहिब के पूर्व सरपंच रणजीत सिंह को उड़ा देने की धमकी देते नजर आ रहा है। इस पूरे मामले की वीडियो भी वायरल हो रही है।
वीडियो में युवक खुद को गांव विभोर के चौक में खड़ा हुआ बता रहा है। हाथों में बंदूक पकड़े युवक एस.एच.ओ. सब इंस्पैक्टर दानिशवीर सिंह , हरजोत बैंस भगवंत को ललकार रहा है। यहां तक की बंदूक दिखाकर बोल रहा है कि जिन बदमाशों को लेकर आना है ले आ, छाती की छाननी बनाकर रख दूंगा। वायरल वीडियो के आधार पर नंगल पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नंगल पुलिस ने गांव विभोर साहिब के निवासी कथित हरीश को आर्म्स एक्ट व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। यहां माननीय न्यायाधीश ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए नंगल के एस.एच.ओ. सब इंस्पैक्टर दानिशवीर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार युवक कथित हरीश के खिलाफ कई बार शिकायतें मिलती थीं कि वह अक्सर लोगों से व परिजनों से भी मारपीट करता है और घरों में घुस कर आतंक मचाता है लेकिन कोई डर के कारण लिखित शिकायत नहीं करता था।