Ludhiana की कपड़ा फैक्ट्री में बड़ी घटना, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 06:43 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : लुधियाना की फैक्ट्री में बड़ी घटना होने की खबर मिली है। गौरतलब है कि, शहर में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। इसी बीच थाना जोधेवाल की पुलिस ने कपड़े की फैक्ट्री में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थानेदार करनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत करता मनमीत सिंह वासी भाई रणधीर सिंह नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी कपड़े की फैक्ट्री मोहल्ला आनंदपुरी काली सड़क में है यहां पर 1 मार्च की रात को उसकी फैक्ट्री में से कुछ लोगों ने यूपीएस, इनवर्टर, एलसीडी डीवीआर, सिलाई मशीन ने कॉपर केबल की तार और 13 थान कपड़े के चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की जांच करने के बाद आरोपी राजेश मंडल वासी न्यू दीप नगर और नंदन कुमार वासी गोविंदपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here