फिर चर्चा में पी.पी.सी.बी. का एक्सईएन, सवालों के घेरे में कार्यशैली
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 02:56 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पी.पी.सी.बी.) के अधिकारी और मुलाजिम अकसर विवादों में घिरे रहते हैं इस बार पी.पी.सी.बी. का एक्सईएन काफी चर्चा में है। कारोबारियों के काम नहीं करने को लेकर उसकी खासी चर्चा हो रही है। यहां तक कि ग्रीन कैटेगरी में आने वाले काराबोरियों तक के काम नहीं किए जा रहे हैं। जो काम बिल्कुल जायज हैं, उन्हें भी एक्सईएन द्वारा लटकाया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में जल्द ही बड़े खुलासे जल्द होने की उम्मीद है।
कारोबारी से कहा- तुम्हे नहीं पता काम कैसे होगा?
वहीं, एक कारोबारी जब एक्सईएन के पास गया तो उसने किंतु-परंतु करना शुरू कर दिया। कारोबारी ने किसी तरह से काम करवाने के लिए सिफारिश लगवानी चाही तो भी एक्सईएन ने काम नहीं किया, उलटा कहना शुरू कर दिया कि तुम्हें नहीं पता कि पी.पी.सी.बी. में काम कैसे होते हैं? इससे साफ है कि एक्सईएन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। सरकार के पास ढेरों शिकायतें भी ऐसे अधिकारियों की पहुंच रही हैं, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पहले भी रह चुका विवादों में
बताया जा रहा है कि ये एक्सईएन पहले भी कई बार विवादों के घेरे में रह चुका है। पिछले साल भी लंबी छुट्टी को लेकर एक्सईएन का खासा विवाद हुआ था लेकिन शायद उसे विवादों की कोई चिंता नहीं है।
लुधियाना में मलाईदार सीटों से नहीं छूट रहा मोह
लुधियाना में पिछले लंबे समय से पी.पी.सी.बी. के अधिकारी-मुलाजिम डटे हुए हैं। उनसे मलाईदार सीटों का मोह नहीं छूट रहा है। अगर किसी की बदली हो भी जाती है तो वह फिर कुछ दिनों बाद ही लुधियाना में अपनी बदली करवा लेता है। इसके पीछे वजह यह है कि यहां पर कारोबारियों से सेटिंग करते हैं। जो सेटिंग नहीं करता, उस पर दबाव बनाते हुए कनैक्शन तक काटने की कार्रवाई कर दी जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here