पंजाब के इन इलाकों में 5 दिनों से बिजली गुल, लोगों में फूटी गुस्से की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 09:25 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): श्री कीरतपुर साहिब के पास चंगर क्षेत्र के गांवों में पिछले 5 दिनों से बिजली की सप्लाई बाधित है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। गांवों में बिजली व्यवस्था पहले बेहतर थी, लेकिन अब हालात बहुत खराब हैं। गांव वालों का कहना है कि दिन में तो जैसे-तैसे समय कट जाता है, लेकिन रात में बिजली न होने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। गांव दबौड़ अपर, दबौड़ लोअर, बरूवाल के बास आलपुर और वेयर हाऊस क्षेत्र में पिछले 36 घंटों में केवल 4 घंटे ही बिजली आई है। पूर्व सरपंच रमनजोत सिंह गोना और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 12 अगस्त की सुबह से बिजली बंद है, जिससे बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग परेशान हैं।

विभाग का जवाब और चेतावनी

पावरकॉम के जे.ई. रणजीत सिंह ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे केवल ठेकेदार के कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। वे फॉल्ट को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिजली बहाली की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताई। गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ने पर कुल्लू-मनाली-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग को भी जाम करेंगे।

शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

हल्का विधायक और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बिजली सप्लाई ठप है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि लोगों को लगातार बिजली सप्लाई देने के लिए ठेकेदार के कर्मचारी काम कर रहे हैं। अगर इससे भी समस्या हल नहीं हुई तो वे बाहर से और मैकेनिक बुलाकर गांवों में निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करेंगे।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News