पंजाब कांग्रेस पर आज हो सकता है बड़ा ऐलान, सिद्धू को मिल सकती है ये कमान!
punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 04:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच आज एक बार फिर राहुल गांधी के आवास स्थान पर अहम मीटिंग हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस मीटिंग के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नवजोत सिंह को पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वही नेताओं का एक पक्ष सिद्धू को विधानसभा चुनावों में प्रचार का चेयरपर्सन बनाने के लिए भी तैयार है।
फिलहाल की स्थिति पर नजर डालें तो सिद्धू को इन दोनों जिम्मेदारियों में से कोई एक पद मिल सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मीटिंग में प्रियंका गांधी वाड्रा और हरीश रावत भी मुख्य तौर पर शामिल है। बीते दिन दिल्ली में रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राहुल गांधी के बीच भी अहम मीटिंग हुई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मीटिंग इसलिए भी ख़ास मानी जा रही है क्योंकि इस समय पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी हालत ठीक नहीं चल रहे है। ऐसे में इस बैठक के बाद कुछ नए बड़े ऐलान किए जाने की संभावना है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here