कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मची खलबली, दो जजों सहित 28 कर्मचारियों ने भी करवाया टेस्ट
punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 07:26 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): गुरु नानक देव अस्पताल की आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कैदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद खलबली मच गई है। सेहत विभाग द्वारा कैदी के संपर्क में आने वाले दो जजो सहित 28 कर्मचारियों के सरकारी अस्पताल नारायणगढ़ में विशेष टीम का गठन करके आज कोरोना वायरस के सैंपल ले लिए गए है। सैंपलों की रिपोर्ट सोमवार बाद दोपहर आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा एक मामले में उपरोक्त कैदी को गिरफ्तार करके स्थानीय माननीय अदालत में पेश किया गया था। दो जजों इस दौरान कैदी के संपर्क में आए थे। इसके अलावा कैदी को लेकर जाने तथा लाने वाले 26 कर्मचारी भी उनके संपर्क में रहे थे। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उच्चाधिकारियों द्वारा सेहत विभाग को इस मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद सरकारी अस्पताल नारायणगढ़ में डैंटल डाक्टर प्रिया मल्होत्रा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा जजों सहित दूसरे कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। जिला मलेरिया अधिकरी डॉ. मदन मोहन ने बताया कि यह लोग कैदी के संपर्क में थे इसलिए इनके टैस्ट करवाए गए है। उन्होंने बताया कि सोमवार बाद दोपहर तक रिपोर्ट आने की संभावना है।