जालंधर के मशहूर होटल में गुंडागर्दी का नंगा नाच, की तोड़-फोड़, जमकर चले हथियार

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 10:02 PM (IST)

जालंधर : महानगर में देर शाम एक होटल में कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार 6-7 अज्ञात युवकों ने होटल मॉडल हाउस स्थित रॉयल पैलेस के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ कर पैलेस में अंदर घुसे और तेजधार हथियारों से हमला कर पूरे पैलेस में तोड़फोड़ कर दी।

घटना दौरान लोगों में भगदड़ मच गई तथा कईयों ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन बदमाशों ने एक के बाद एक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले तथा चकनाचूर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही  स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। इस बारे जानकारी देते हुए होटल कर्मी ने पुलिस को बताया कि 6-7 बाइक सवार युवक आये और पैलेस में घुसकर तेजधार हथियारों से होटल में लगे एसी, एलईडी और आफिस को तोड़ गए, जिससे पैलेस का काफी नुकसान हुआ है। सीसीटीवी में कैद सारी घटना को पुलिस खंगाल रही है व मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News