पंजाब के इस जिले में बम मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर बम डिस्पोजल टीम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 12:10 PM (IST)

तरनतारनः यहां के भीखीविंड में सड़क किनारे बम मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि भीखीविंड के खेमकरण रोड पर फाइबर की तार डालने के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान 10 फीट गहरे गढ्ढे में गए तो वहां एक बम मिला।
वहीं वहां मौजूद एक रिटायर फ़ौजी की तरफ से पहचान करके भिखीविंड पुलिस को सूचित किया गया। ख़बर मिलते ही थाना भिक्खीविंड पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने उक्त जगह को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं तुरंत बम डिस्पोजल जालंधर को सूचित किया गया है, जो मौके पर पहुंच चुकी है।