घर से कोबरा सांप के 17 बच्चे बरामद होने पर मचा हड़कंप, सहमे लोग
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 07:47 PM (IST)

गुरदासपुरः गुरदासपुर में स्थित दुर्गा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर से सांप के 17 बच्चे बरामद हुए। बताया जा रहा है कि दुर्गा कालोनी स्थिति एक घर से कोबरा सांप के 17 बच्चे बरामद होने पर परिवार व आसपास के लोग घबरा गए तथा दहशत का माहौल पाया गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्नेक कैचर को दी। घटना वीरवार रात की बताई जा रही है, जब घर में से कोबरा सांप के 17 बच्चे बरामद होने माहौल भयावह बन गया। जिसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया गया व स्नेक कैचर बिट्टू शर्मा की मदद से सांप व सांप के बच्चों को पकड़ लिया गया।