Punjab के इस इलाके में घुसा Leopard, डरे सहमे लोग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:13 PM (IST)

होशियारपुर : जिले में तेंदुए की दस्तक होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, होशियारपुर के गांव दादोह गांव के घर में तेंदुआ दाखिल हो गया। इस दौरान मौके पर इलाका वासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना वर्ल्ड लाइफ टीम को दी। इसके बाद वर्ल्ड लाइफ मौके पर पहुंची और तेंदुए के काबू कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक घर मे 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद तेंदूए को काबू कर लिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिवीजनल फोरैस्ट अफसर अमनीत सिंह ने बताया कि विभाग को गत रात मंगलवार को सूचना मिली थी। इसके बाद गांव दंदोह के एक घर में तेंदूए को दे गया। उन्होंने बताया कि 2 पशु चिकित्सकों को बुलाया गया और डार्ट गन से लगभग 3 घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को बेहोश किया गया। उसे सुरक्षित बचा कर उसी रात जंगल में छोड़ दिया गया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया क उन्होंने एक गाय रखी है, जिसे वह गत रात चारा डालने गए थे। इसी बीच उन्होंने वहां पर कुछ हिलते हुए देखा। इसके बाद जब उन्होंने तेंदुए की आवाज सुनी तो तुरन्त बाहर आकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद सूचना मिलते के बाद वर्ल्ड लाइफ के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे तेंहुए पर काबू पाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here