विधायक देवमान व समाज सेवकों के बीच हुई गहमा-गहमी, हुए आमने-सामने

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 11:43 AM (IST)

नाभा (राहुल खुराना): नाभा में एस.सी./बी.सी. संगठन ने लॉ अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर नाभा के बेड़ा गेट चौक पर धरना दिया था जिसके बाद विधायक गुरदेव सिंह देवमान द्वारा सफाई सेवक यूनियन पंजाब के सीनियर वाइस प्रधान को नगर कौंसिल बुलाया गया। इस दौरान देव मान और सफाई सेवकों के बीच कहा-सुनी हो गई, जिसके बाद देव मान द्वारा पुलिस को बुलाकर 2 सफाई सेवकों को जिनमें सफाई सेवक यूनियन पंजाब के सीनियर वाइस प्रधान को हिरासत में ले लिय गया। इनके हक में आए एस.सी./बी.सी. संगठन के नेताओं ने विधायत देवमान के दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया और कहा किा विाधयक धक्केशाही कर रहा है। 

PunjabKesari

उन्होंने मांग की कि उनके साथियों को रिहा कर दिया जाए वरना धरना जारी रहेगा। एक घंटे तक चले धरने के बाद जब सफाई सेवकों के समर्थक विधायकों के दफ्तर के बाहर डटे रहे तो मजबूरीवश नाभा कोतवाली पुलिस ने सफई सेवक यूनियन नेता संदीप बाली व उसके साथी को छोड़ दिया जिसके बद देवमान ने धरने में पहुंच कर कहा कि उसका कोई कसूर नहीं। इसके बद देवमान की दखलअंदजी के बाद यह धरना खत्म कर दिय गया। 

इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मट्टू ने कहा कि उन्हें विरोध विरोध करने का अधिकार है और जिस तरह से विधायक गुरदेव सिंह देव मान द्वारा सफाई सेवक नेताओं को पुलिस हिरासत में भेजा है, वह बेहद निंदनीय है। सफाई सेवक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप बाली ने कहा कि उन्हें हलका विधायक देवमान ने बुलाया था। वह जब नगर कौंसिल में पहुंचे तो उनकी देवमान के साथ कहा-सुनी हो गई जिसके चलते उन्हें पुलिस थाने ले जाने के बाद छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह अधिकार है कि वह अपने समाज के अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अधिकार है। 

इस मौके विधायक देव मान ने कहा कि शहर में सफाई की स्थिति बहुत खराब थी और ये सभी सफाई सेवक धरने में शामिल थे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। लॉ अधिकारियों की नियुक्ति का पत्र जिसे पंजाब सरकार ने खारिज कर दिया है, वह निंदनीय है। इस मौके उन्होंने कहा कि वह यह बात मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में लेकर आएंगे क्योंकि वह भी दलित समाज के विधायक हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News