शहर में लगेगा 6 घंटे का Powercut, लोगों को झेलनी होंगी परेशानियां
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 07:37 PM (IST)

तरनतारन (आहलूवालिया): पंजाब के तरनतारन में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 132 के.वी.ए. तरनतारन से 11 के.वी. सिटी 6 तरनतारन की बिजली आपूर्ति आवश्यक मुरम्मत के कारण 19 सितम्बर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इस दौरान चंद्र कॉलोनी, नूरदी रोड, पार्क एवेन्यू, गुरु अर्जन देव कॉलोनी, सरदार एन्क्लेव, गुरबख्श कॉलोनी, मोहल्ला जसवंत सिंह, नूरदी रोड, पलासौर रोड, श्री गुरु अर्जुन देव कॉलोनी, मोहल्ला टैंक छतरी और बाबा दीप कॉलोनी तरनतारन आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी इंजी. नरिंद्र सिंह उपमंडल अधिकारी शहरी तरनतारन, इंजी. गुरभेज सिंह ढिल्लों जे.ई. और इंजी. हरजिंद्र सिंह जे.ई. ने दी।