पंजाब में फिर होगी ओलावृष्टि व आएगा तूफान! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 08:57 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, जिसके चलते अगले 3 दिनों तक पंजाब में बारिश और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है, जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण पंजाब में भारी बारिश की संभावना है, जबकि तेज हवाओं के कारण तूफान की भी पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें: Ludhiana में बड़ी संख्या में SHO तबदाले, जानें कौन कहां हुआ नियुक्त

मौसम विभाग के मुताबिक 10, 11 और 12 मार्च को पंजाब में भारी बारिश और ओलावृष्टि की पूरी संभावना है। कुछ दिन पहले पंजाब के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ था और फसलों पर ओलावृष्टि के कारण किसानों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ी थी। अब एक बार फिर पंजाब के मौसम में बदलाव से किसानों की सांसें अटक गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News