हांड़ कंपा देने वाली ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, अभी-अभी जारी हुई चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2024 - 03:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में कड़ाके की ठंड ने पिछले करीब 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। घना कोहरे और हांड कंपा देने वाली ठंड से जन-जीवन अस्त व्यस्त है।
इसी बीच मौसम विभाग ने आज फिर अगले 24 घंटों में यानी कि 18.1.24 (दोपहर 2 बजे) तक पंजाब के अधिकांश स्थानों पर घने कोहरी चेतावनी जाहिर की है। पंजाब एस.डी.एम.ए. ने लोगों को ठंड से बचने के लिए हिदायतें जारी करने करते हुए कहा कि शीत लहर से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें। खराब मौसम में जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें, कोहरे के दौरान यात्रा कम से कम करें, ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचें और पर्याप्त सर्दियों के कपड़े पहन कर रखें।
बता दें कि समूचे उत्तर भारत समेत पंजाब में ठंड का कहर आने वाले 5 दिन भी जारी रहेगा। हवा में नमी की मात्रा, हवा की गति शून्य, एक या दो किलोमीटर प्रति घंटा और बारिश का अभाव बरकरार रहने जैसी अनुकूल परिस्थितियां कोहरे को अलविदा कहने का मौका नहीं देंगी। इससे पहले 14 जनवरी की रात में नवांशहर का न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ मध्यसागर की तरफ से अफगानिस्तान, पाकिस्तान की तरफ से आगे की तरफ बढ़ता है लेकिन आने वाले 6 से 7 दिनों में पश्चिम विक्षोभ आगमन की कोई संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में लोगों को सर्दी से जल्द छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।