Punjab : इन इलाकों में कल बिजली रहेगी गुल, सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेगा Powercut

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 09:08 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के रूपनगर में 132 के.वी. ग्रिड स/स रूपनगर से चलने वाले 11 के.वी. सुरतापुर (घनौली) फीडर की बिजली आपूर्ति 14 दिसम्बर को 11 के.वी. लाइनों की आवश्यक मैंटीनैंस के कारण गांव खैराबाद, बेला रोड, बुड्ढा भोरा, मनसुहा, भैणी, चौंता, सुरतापुर, माजरी जट्टां और खालिदपुर गांवों में घरेलू बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी इं.जी. प्रभात शर्मा ए.ई.ई. ने दी।

इसी तरह से फिरोजपुर में जलालाबाद के क्षेत्र में भी पावर कट लगेगा। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड जलालाबाद शहरी सब डिवीजन के एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि 220 के.वी. सब डिवीजन घुबाया में 220/66 के.वी. बास बार के आवश्यक कार्य हेतु शनिवार 14 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक 66 के.वी. सब-स्टेशन ढंडी कदीम, जीवा अराई, बाजेके, नूरेके, पीर बख्श चौहान, पंजेका, वैरोके, झाड़ीवाला, चक्क जानीसार और पक्का कालेवाला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News