Punjab : शहर में बिजली रहेगी गुल, इन इलाकों में लगेगा Powercut
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 08:33 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): शहर में बिजली कट लगने की सूचना है। पावरकॉम की सिटी वैस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी स्थित बिजली घर में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार ने बताया कि इलाके में बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत के कारण 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि 11 के.वी दाना मंडी, 11 के.वी. नेहरू विहार ,11 के.वी. सब्जी मंडी, 11 के.वी. चांद सिनेमा फीडर की सप्लाई एहतिहात के तौर पर बंद रखी जाएगी जिसे लेकर उन्होंने इलाका निवासियों से खेद व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की है।