Chandigarh में इन नस्लों के कुत्तों पर लगा Ban, जारी हो गए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:12 PM (IST)

पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ में कुत्तों को लेकर सख्त नियम लागू हो गए हैं। दरअसल, अब चंडीगढ़ में आक्रामक नस्लों के कुत्तों पर बैन लग गया है। बताया जा रहा है कि, नगर निगम ने संशोधित डॉग बयलॉज प्रशासन को नोटिफिकेशन भेज दी है और ये नए नियम सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद जारी किए गए हैं। जारी हुए नए नियमों में आक्रामक नस्लों पर प्रतिबंध के अलावा तय फीडिंग प्वाइंट, नसबंदी और जिम्मेदारी से जुड़े प्रावधान भी शामिल है। इसके अनुसार हर वार्ड में कम्यूनिटी डॉग्स के लिए फीडिंग प्वाइंट तय किए गए हैं। वहीं रोड गार्डन, लीजर वैली, सुखना लेक, शांतिकुंज, रॉक गार्डन व अन्य सार्वजनिक स्थान प्रतिबंधित हैं। इसके लिए निगर निगम नोटिफिकेश भी जारी करेगा। 

इन नस्लों के कुत्तों पर लगा बैन

चंडीगढ़ में आक्रामक नस्ल के कुत्तों पर बैन लग गया है, जिनमें बुल टेरियर, केन कॉर्सो, अमेरिकन बुलडॉग, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन पिटबुल और रॉटविलर शामिल हैं। आक्रामक या रेबीज से संक्रमित कुत्तों को नियंत्रण में रखने के लिए इन नस्लों हेतु अलग-अलग सेग्रिगेशन जोन और विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किए जाएंगे।

कुत्ते के मालिक होगी जिम्मेदारी

इसके अलावा मालिक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जैसे कि मालिक को मुआवजा देना होगा। मालिक पर जुर्माना  लगाया जाएगा, कुत्तों को हमेशा नियंत्रण में रखना होगा। इसके साथ ही कुत्ते को जब्त करके ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। 

आवारा कुत्तों की नसबंदी पर सख्ती 

शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) नियमों के सख्त पालन के निर्देश जारी किए गए हैं। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों या एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम ने शहर में लागू नियमों के अनुपालन की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। अब इन बायलॉज को मंजूरी मिलने के बाद, पालतू पशु मालिकों और पशु प्रेमियों दोनों के लिए नई जिम्मेदारियां और सीमाएं तय हो जाएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News