Chandigarh में 13 अक्तूबर तक जारी हुई चेतावनी, जानें मौसम का हाल
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:52 PM (IST)

चंडीगढ़ः 2 दिन तक लगातार बारिश के बाद बुधवार पूरा दिन मौसम साफ रहा। शहर में पूरा दिन धूप खिली रही, जिससे लोगों को राहत महसूस हुई। हालांकि, ठंडी हवा के चलते मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है।
दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है।मौसम विभाग के अनुसार 5 दिन तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं। 9 से 13 अक्तूबर तक अधिकतम तापमान 28 से 30 और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।