पंजाब के इन कर्मचारियों की होगी छुट्टी! जारी हुए सख्त Order

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:40 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब में मिड डे मील सोसायटी द्वारा कुक और हैल्परों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसायटी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके आदेश दिए है कि अगर कोई कुक या हेल्पर चुनाव जीत चुका है तो वह कुक-कम-हेल्पर के तौर पर काम नहीं कर सकता।

मिड डे मील सोसायटी का कहना है कि कई कुक-कम-हेल्पर्स ने पंचायती चुनावों में भाग लिया है और चुनाव जीतने के बाद पंचायत सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं। इसलिए जो कुक कम हेल्पर पंचायत चुनाव जीते हैं, वे मिड डे मील में कुक कम हेल्पर के रूप में काम नहीं कर सकते हैं। कुक कम हैल्पर  पंचायत सदस्य और कुक के रूप में दोनों ड्यूटियां एक समय पर नहीं कर सकते। इसके मद्देनजर यह आदेश जारी किए गए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News