"ऐह जालंधर दा नजारा है..." Eastwood Village को लेकर सरकार ने जारी किए ये आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 12:45 PM (IST)
जालंधरः शहर के हवेली रेस्टोरेंट के पास ही बने ईस्टवुड विलेज को लेकर सरकार ने फरमान जारी किया है। दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने अंग्रेजी में लिखे ईस्टवुड विलेज के बोर्ड पर आपत्ति जताते हुए लिखा, ये सारे बोर्ड 15 दिनों के अंदर पंजाबी में होने चाहिए।
संधवा ने ट्वीट के जरिए एक पोस्ट में ईस्टवुड विलेज की तस्वीर शेयर करते लिखा, ये जालंधर का नजारा है.. 15 दिनों के अंदर ये सब पंजाबी में होना चाहिए। साथ ही चीफ सेक्रेटरी और पंजाब गवर्नमेंट को टैग भी किया गया है।