यात्रीगण कृपया ध्यान दे! किसान आंदोलन के कारण रद्द रहेंगी रेलवे मंडल की ये गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 12:56 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): किसान जत्थेबंदी की तरफ से किए जा रहे रेल रोको आंदोलन के कारण रेलवे विभाग की तरफ से चलाईं जा रही रेलवे मंडल की चार रेल गाड़ियां 7 अक्तूबर को भी रद्द रहेंगी। रेलवे मंडल फिरोजपुर के वक्ता ने बताया कि उत्तर रेलवे हैडक्वाटर की तरफ से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए सावधानी के लिए कुछ गाड़ियां रद्द कर दी है, जबकि कुछ गाड़ियों को रास्ते में से वापस भेजा जा रहा है।

इसी सूची में जम्मूतवी-नई दिल्ली बीच चलने वाली राजधानी गाड़ी नंबर 02425 -02426, अमृतसर-हरदुआरा के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी नंबर 02053-02054 को 7 अक्तूबर तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा मुंबई सैंट्रल-अमृतसर, बंदर ट्रमीनलज़-अमृतसर, नांदेड़-अमृतसर, जैनगर-अमृतसर, धनबाद -फिरोजपुर, कलकत्ता-अमृतसर आदि गाड़ियों को अंबाला में रोक कर वही से वापस भेजा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News