पाकिस्तान से मंगवाते और बेचते थे Drugs, करोड़ों की हेरोइन सहित मासी-भांजे को किया काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 05:30 PM (IST)

फिरोज़पुर- सी.आई.ए.स्टाफ फिरोजपुर पुलिस ने एक औरत और उसके भांजे को 6 किलो 655 ग्राम हेरोइन और 6 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ दिल्ली नंबर की इनोवा कार में गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने कहा कि जब सी.आई.ए स्टाफ फिरोजपुर पुलिस उप-निरीक्षक परमजीत सिंह के नेतृत्व में देर रात तलवंडी भाई इलाके में गश्त कर रही थी और संदिग्धों की जांच कर रही थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सिमरन कौर उर्फ ​​इंदु (38 वर्ष) पुत्री गुरबचन सिंह निवासी कैंब्रिज स्कूल स्ट्रीट नंबर 1 कोटकपूरा बाईपास मोगा और उसका भतीजा गुरतोज सिंह उर्फ ​​जोत पुत्र जसविंदर सिंह निवासी गांव जैमल वाला जिला मोगा हेरोइन बेचने का कारोबार करते हैं।

PunjabKesari

इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त नशा तस्कर दिल्ली नंबर की इनोवा कार में सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। सीआईए पुलिस द्वारा तुरंत नाकाबंदी की गई और दोनों नामित आरोपियों को दिल्ली नंबर की इनोवा कार में आते समय गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 6 किलो 655 ग्राम हेरोइन और 6 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। तस्करों ने यह हेरोइन पाकिस्तान से मंगवाई थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News