चोरों के हौसले बुलंद: जज की कोठी को बनाया निशाना, लाखों के सामान पर हाथ किया साफ

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 11:15 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में चोर लुटेरों के हौसले बुलंदियों पर हैं। आलम यह है कि पहले आम जनता के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी की बड़ी वारदातें करने वाले चोर लुटेरे अब खुलेआम न्यायाधीश के घर को भी नहीं बख्शा रहे है। लुटेरों ने अब शहर की पॉश कॉलोनी न्यू मॉडल टाऊन में न्यायाधीश रेणुका कालड़ा के किराए पर लिए गए घर को निशाना बना वहां से हजारों रुपए की कीमत का सामान चोरी किया है। वारदात को अंजाम देने के उपरांत चोर कीमती सामान सहित मौके से फरार हो गए।

इस सनीखेज प्रकरण संबंधी मनीष कुमार चड्ढा निवासी 269 ए हरगोबिंद नगर ने थाना सिटी कि पुलिस को दी जानकारी में खुलासा किया है कि उसने अपनी कोठी नंबर 205 बी न्यू मॉडल टाऊन फगवाड़ा गत 2 वर्षों से माननीय जज रेणुका कालड़ा को किराए पर दी हुई है। माननीय जज दिसम्बर 2022 से कोठी बंद कर छुट्टी पर गई हुई हैं। उनकी गैर-हाजिरी में जज साहिबा के गनमैन यशपाल सिंह ने फोन कर उसको बताया कि कोठी में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। इसके बाद जब वह कोठी पहुंचे तो देखा कि चोर जज साहिबा का सारा सामान जिसमें 3 गैस सिलैंडर, एक एल.सी.डी. 55 इंच, एक एल.सी.डी. 46 इंच, एक एल.सी.डी. 32 इंच, चांदी के जेवरात जिनकी कीमत लगभग 50000 रुपए है, सभी बाथरूम में लगे हीटर, रसोई की फिटिंग का सामान इत्यादि शामिल है, सहित डी.वी.आर. प्रिंटर, मेकअप का सामान, बच्चों के कपड़े, घड़ियां,मोबाइल फोन, इनवर्टर इत्यादि पर अपना हाथ साफ कर गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News