चोर गिरोह ने दुकान को बनाया निशाना, शटर तोड़ उड़ाया लाखों का सामान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 01:54 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : स्थानीय क्षेत्र में सक्रिय चोरों के गिरोह ने पास के चन्नो गांव में एक ट्यूबवेलों के सामान की दुकान के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के सामान की चोरी कर लेने का समाचार प्राप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार ट्यूबवेलों की दुकान न्यू बाबा नानक ट्यूबवेल कंपनी के मालिक फौजा सिंह के पुत्र दविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 2 अप्रैल की रात को 8 बजे हर दिन की तरह वह अपनी दुकान को ताले लगा कर घर चला गया। 3 अप्रैल की सुबह 4 बजे उसे दुकान के पड़ोसी का फोन आया कि आपकी दुकान का शटर टूटा पड़ा है। जब उसने जाकर देखा तो उसकी दुकान के दोनों शटर टूटे हुए थे और दुकान के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था।
शिकायतकर्ता ने बताया जब उन्होंने दुकान में सामान की जांच की तो 19 टुल्लू पंप, 3 इलेक्ट्रिक गीजर, 3 स्टाटर, 43 फेस स्टाटर, 150 मिक्स नल, 150 पीतल के नल, 1200 मीटर अलग एम.एम. के तार सहित कई अन्य सामान, 11 हजार रुपए की नकदी व अन्य जरूरी दस्तावेज गायब थे। जिसे चोरों ने चुरा लिया। उन्होंने कहा कि चोरी की इस घटना में उनका करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने दविंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here