पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर ने ली युवक की जान

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 02:45 PM (IST)

आदमपुर(चांद, दिलबागी, रणदीप): गांव लेसड़ीवाल निवासी कमल ने आदमपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई नरेश की मृत्यु पुलिसकर्मियों के थर्ड डिग्री टॉर्चर के कारण हुई है। उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों से हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने बताया कि गत 12 अक्तूबर, 2019 को नरेश को मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाना आदमपुर ले गया जहां थाने में तैनात ए.एस.आई. व एक हैड कांस्टेबल ने कथित रूप से उसके भाई से मारपीट की। इसके बाद उसे चूरा पोस्त तस्करी के केस में फंसाकर जेल भेज दिया था।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जमानत पर छूटने के बाद उसे घर लाया गया। आज उसकी तवीयत बिगड़ गई तो उसने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आदमपुर पुलिस ने इस संबंध में धारा 174 के तहत कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर  में भेज दिया है। मृतक के भाई कमल व गांववासियों ने कहा कि अगर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज न किया गया तो वह 13 दिसम्बर को आदमपुर पुलिस स्टेशन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। इस घटना संबंधी  बात किए जाने पर एस.पी. हैडक्वार्टर रविंद्रपाल सिंह संधू ने कहा कि नरेश की लाश का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों का पैनल करेगा और रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News