बुड्ढे नाले का पानी ओवरफ्लो होने के कारण अब खतरे में ये इलाका! नगर निगम ने लिया एक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 05:51 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से साथ लगते एरिया में स्थित बिल्डिंगों पर खतरा मंडराने लगा है जिसके तहत गोशाला श्मशान घाट के नजदीक स्थित बिल्डिंग के बाद अब न्यू माधोपुरी पुली के नजदीक स्थित बिल्डिंग में दरारें पड़ गई हैं। हालांकि गोशाला श्मशान घाट के नजदीक स्थित बिल्डिंग में दरारें पड़ने के लिए मालिक द्वारा कुछ दूरी पर पंपिंग स्टेशन के लिए खुदाई करने को वजह बताया जा रहा है जबकि न्यू माधोपुरी पुली के नजदीक स्थित बिल्डिंग के किनारे से मिट्टी खिसकने के बाद बेसमेंट में पानी भर गया है।
इस संबंधी जानकारी मिलने पर विधायक अशोक पराशर, कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा साइट विजिट की गई जिनके द्वारा नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों व पुलिस को बुलाया गया। इनके द्वारा बिल्डिंग में स्थित कुछ दुकानों में काम करने वाले लोगों व ऊपरी मंजिल पर क्वार्टर में रह रही लेबर को बाहर निकाल कर बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
ऊपरी मंजिल पर स्थित मोबाइल टावर की वजह से है खतरा
इस बिल्डिंग के गिरने की आशंका के मद्देनजर साथ लगते रास्ते को पुलिस व नगर निगम द्वारा बंद कर दिया गया है। लेकिन ऊपरी मंजिल पर स्थित मोबाइल टावर की वजह से खतरा बना हुआ है। क्योंकि अगर बिल्डिंग को कोई नुकसान पहुंचा तो मोबाइल टावर साथ लगते रिहायशी एरिया में गिर सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here