कबाड़ी की आड़ में चला रहा था यह कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 05:39 PM (IST)

लुधियाना (बेरी): एंटी नारकोटिक्स सेल-1 की पुलिस ने एक आरोपी को हेरोइन के साथ काबू किया है। आरोपी एक कबाड़ी की दुकान चलाता है, जोकि कबाड़ी की आड़ में नशा तस्करी कर रहा था। जब आरोपी एक्टिवा पर सप्लाई करने जा रहा था, तब उसे पकड़ लिया। आरोपी जमालपुर का रहने वाला श्रीबिंदर सिंह है। आरोपी से 165 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। उसके खिलाफ थाना मोती नगर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी देते ए.सी.पी. अशोक कुमार और इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल-1 की टीम मोती नगर इलाके में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हेरोइन तस्करी का धंधा करता है और इस समय भी एक्टिवा पर सवार होकर हेरोइन की सप्लाई देने जा रहा है। तब नाकाबंदी कर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उसकी तलाशी दौरान हेरोइन मिली। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी यू.पी. के जिला गौंडा का रहने वाला है। वह काफी समय से लुधियाना में रह रहा था और कबाड़ी की दुकान चला रहा था। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी, चोरी और मारपीट के केस दर्ज है और जमानत पर जेल से बाहर चल रहा है। जेल से बाहर आकर फिर आरोपी ने कबाड़ की दुकान की आड़ में नशा तस्करी शुरू कर दी। वह बाहरी राज्यों से हेरोइन लाकर सप्लाई करने लगा। पुलिस ने आरोपी को अदालत पेश किया। जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।