Punjab का ये शहर कल रहेगा बंद, जानें वजह

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 07:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबवासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब का बुढलाडा शहर के कल बंद होने की सूचना मिली है। स्थानीय बुढलाडा शहर में गौशाला के अंदर नहरी पानी की पाइपें डालते समय सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा गौशाला की इमारत को अवैध रूप से गिराने तथा सामुदायिक सद्भाव में दरार पैदा करने के विरोध में 8 मार्च को बुढलाडा शहर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शहर के विभिन्न धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने अधिकारी की धक्केशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और शहर बंद करने का निर्णय लिया।

इस संबंध में स्थानीय गौशाला में नागरिकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष बृछभान व अन्यों ने कहा कि वार्ड नं. सिंचाई विभाग ने 7 तारीख को सिंचाई होने वाले खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए एक चैनल बनाया है। नहर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अवैध रूप से गौशाला को ध्वस्त कर किसानों व शहर के लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाते हुए एक पक्ष को भड़काने व दरार पैदा करने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का प्रयास किया। जिसके कारण लोगों में भारी रोष है और लोगों ने शहर को बंद करने का निर्णय लिया है।

बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि इस मामले को हलके के विधायक को भी अवगत कराया गया, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी का व्यवहार गौशाला के लिए नुकसानदेह है। जिस पर आज शहरवासियों ने एकत्रित होकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की धक्केशाही के खिलाफ शनिवार को बुढलाडा शहर बंद रखने का फैसला लिया तथा सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए कहा कि विधायक द्वारा संबंधित अधिकारी को गौशाला कमेटी का सहयोग करने के आदेश दिए जाने के बावजूद भी अधिकारी गौशाला को नुकसान पहुंचाने पर तुला हुआ है तथा गौशाला के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पाया गया है, जोकि बेहद निंदनीय है। बैठक में निर्णय लिया गया कि गौशाला में नागरिकों की एक सभा आयोजित की जाएगी तथा सरकार के खिलाफ विरोध मार्च भी निकाला जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News