Teacher''s Day celebration पर पंजाब सरकार का फैसला, जानें क्या है आदेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 06:08 PM (IST)

नवांशहर  (ब्रह्मपुरी):- पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग के डीपीआई सेकेंडरी द्वारा आज जारी एक पत्र के अनुसार, कल शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाला वार्षिक समारोह स्थगित कर दिया गया है। उक्त विभागीय आदेशों के अनुसार, राज्य पुरस्कार समारोह, जो पहले से ही 5 सितंबर को निर्धारित समय और तिथि के अनुसार मनाया जाता था, पहले ही बिना किसी व्यवधान के मनाया जा चुका था। कोरोना महामारी के दौरान भी शिक्षक दिवस पर राज्य के शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण सेवाएं देने वाले शिक्षकों को राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता था, लेकिन इस बार पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि 4 सितंबर को पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूची देर शाम जारी की जाती थी। अब, पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों के नाम अगले आदेश तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News