कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर तेज हुई यह चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 01:11 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद अटकलों का बाजार काफी गर्म हो गया है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भ्रष्टाचार की फाइलें भगवंत मान की जगह अमित शाह को सौंप दी है।

यहां बताना उचित होगा कि मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद ही कैप्टन ने खुलासा कर दिया था कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेसी मंत्रियों या विधायकों के रेत माफिया में लिप्त होने या भ्रष्टाचार के अन्य सबूत हाईकमान को सौंप दिए थे लेकिन हरी झंडी न मिलने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा रिश्वत मांगने के आरोप में हेल्थ मिनिस्टर विजय सिंगला को बर्खास्त किया गया है तो कैप्टन द्वारा एक बार फिर पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों या विधायकों के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया।

यहां तक कि कैप्टन द्वारा सरकार को इस संबंधी सबूत देने की पेशकश भी की गई लेकिन न तो कैप्टन की भगवंत मान के साथ मुलाकात हुई और न ही उन्होंने सरकार को खुलेआम कोई दस्तावेज दिए। इसी बीच कई पूर्व कांग्रेसी मंत्री या विधायक शनिवार को एकाएक भाजपा में शामिल हो गए जिनमें बलबीर सिद्धू, राज कुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड, सुन्दर शाम अरोड़ा के नाम सबसे अहम है जिसे लेकर सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कैप्टन ने पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों के भ्रष्टाचार की फाइलें भगवंत मान की जगह अमित शाह को सौंप दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News