पंजाब के कारोबारी की गाड़ियां जलाने की जिम्मेदारी इस Gangster ने ली, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 02:50 PM (IST)
पंजाब डेस्कः खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंग्लैंड में रहते करीबी कारोबारी की लग्जरी गाड़ियां जलाने की जिम्मेदारी हरियाणा के गैंगस्टर ने ली है, जो बंबीहा गैंग से जुड़े हुए है। बताया जा रहा है कि जिस कारोबारी के घर पर हमला हुआ है, वह पंजाब के जिला लुधियाना का रहने वाला है।
हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर ने पोस्ट में लिखा, "अपने सारे भाइयों को राम-राम। आज इंग्लैंड में अमन बवनैत (लुधियाना वाला) के घर और गाड़ियों में आग कौशल चौधरी ग्रुप ने लगवाई है। जो कोई हमारी एंटी पार्टी के साथ चलेगा, उसको इंडिया हो या इंडिया के बाहर, किसी को नहीं छोड़ेंगे। जय बाबा की..। एंटी गैंग में वह गोल्डी बराड़ और लॉरेंस को धमका रहा था।