फिर चर्चा में आई पंजाब की ये जेल, कैदी ने फाड़ डाली जेल वार्डन की वर्दी

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 11:28 AM (IST)

बठिंडा (विजय): केंद्रीय जेल बठिंडा में एक कैदी हैड वार्डन के साथ भिड़ गया व उसकी वर्दी फाडऩे की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सहायक जेल सुपरिंटैंडैंट शिव कुमार ने थाना कैंट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हैड वार्डन जसविंद्र सिंह सभी कैदियों को बंदी करवा रहा था।
 
इस दौरान कैदी जसप्रीत सिंह निवासी भवानीगढ़ ने अंदर जाने से मना कर दिया व हैड वार्डन के साथ उलझ पड़ा। इस दौरान उसने हैड वार्डन जसविंद्र सिंह की वर्दी फाडऩे की कोशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त कैदी पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News