रविवार को भी खुला रहेगा यह आफिस, 10 से दोपहर 3 तक करना होगा काम

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:20 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): नगर निगम कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग द्वारा चालू वर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक है। इसके संबंध में नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स काऊंटर सरकारी कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

रविवार 28 सितम्बर को जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए काऊंटर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। अतः चालू वर्ष के संपत्ति कर में 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाने के लिए शहरवासी 30 सितम्बर तक अपने घरों, दुकानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों का बकाया संपत्ति कर जमा करना सुनिश्चित करें और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News