16 साल की उम्र में पंजाब के इस सिख बेटे ने विदेश में रचा इतिहास

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 03:42 PM (IST)

जालंधरः जिला जालंधर के गांव बुटरा के रहने वाले 16 वर्षीय अमृतधारी सिख जपगोबिंद सिंह ने कनाडा में इतिहास रच दिया है। महज़ 16 साल की उम्र में जपगोबिंद सिंह ने सोलो पायलट का लाइसेंस हासिल करके सबको हैरान कर दिया है।  

कनाडा ट्रांसपोर्ट विभाग ने जपगोबिन्द सिंह को हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि जपगोबिंद ने पायलट बनने की तैयारी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया से शुरू की थी और कनाडा के तमाम हिस्सों में ट्रेनिंग लेने के बाद क्यूबिक में उनकी आखिरी ट्रेनिंग खत्म हुई। जपगोबिंद सिंह मूलरूप से पंजाबी हैं लेकिन स्कूली शिक्षा कनाडा से ही हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News