बच्चों को आलू-टमाटर की तरह बेच रहे आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, कोर्ट करेगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 06:46 PM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब में बढ़ते वायरस के बीच क्राइम रेट का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के कारण हुई पंजाब पुलिस की सख्ती भी इन वारदातों पर लगाम लगाने में संकट से जूझ रही है। ऐसे में कुछ दिन पहले ही पुलिस ने बच्चा चुराने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश किया था। अपराधी मनदीप सिंह ने कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की थी। उसको साफ खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि ‘ये लोग बच्चों को बेचने का रैकेट चला रहे थे। इन्होंने नवजात बच्चों को आलू-टमाटर समझ रखा है। अब ये समय है जब हमें ऐसे अपराधों से सख्ती से निपटना चाहिए’। 

मिली जानकारी अनुसार बीते दिनों सेक्टर-31 थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसे एक ऐसे गैंग के बारे में पता चला है, जो नवजात बच्चों को खरीदने और बेचने का काम करता है। ये गैंग ने बच्चा अरेंज करने लिए चार लाख रुपये मांगे हैं। वे एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट पर बच्चा देने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस की टीम ने वहां पहुंच कर रेड कर दी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब उसके बाद आरोपियों द्वारा अदालत में याचिका दायर की गयी जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इनके गैंग में कोई और लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News