धमकी भरे आते थे फोन, मांगते थे फिरौतियां, जब खुला राज तो देखें निकला कौन?
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 12:58 PM (IST)

मोगा (आजाद): जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि कई दिनों से मोगा की महिला कौंसलर के पति राजकुमार मुखीजा निवासी दशमेश नगर मोगा व निशान सिंह निवासी निगाहा रोड मोगा के अलावा शहर के कई व्यापारियों को पिछले दिनों से विदेशी नंबरों से धमकी भरे फोन फिरौती के लिए आ रहे थे।
फिरौती मांगने वाले खुद को गैंगस्टर व नाभा जेल में बंद गैंगस्टर बताकर फिरौती वसूलने और जान से मारने की धमकियां दे रहे थे जिसकी शिकायत राज कुमार मुखीजा व निशान सिंह द्वारा मोगा पुलिस को की गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब मोगा के साइबर सैल द्वारा उन मोबाइल फोनों के नंबरों की जांच की गई तो पता चला कि यह धमकी भरे फोन जो गैंगस्टरों के नाम पर फिरैती के लिए आ रहे थे, वह राजकुमार मुखीजा के पड़ोसी हरजीत सिंह उर्फ जीता निवासी दमन सिंह गिल नगर मोगा हाल आबाद कनाडा द्वारा किए जा रहे थे। इसी तरह निशान सिंह को गुरजंट सिंह उर्फ सोनू निवासी पुराना मोगा हाल आबाद कनाडा द्वारा किए जा रहे थे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा यह धमकी भरे फोन शहर के उद्योगपतियों में डर पैदा करने के लिए किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि निशान सिंह के खिलाफ थाना सिटी में मामला कर दर्ज किया गया है जबकि राजकुमार मुखीजा की शिकायत पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि धमकी भरे फोन करने वाले पहले 5 लाख की फिरौती मांगते थे और बाद में 15 लाख की फिरौती मांगने लगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने मामले आए सामने

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Anant Chaturdashi का व्रत देता है 14 साल तक शुभ फल, जानिए पूजा की विधि और महत्व

अनंत चतुर्दशी के दिन इस शुभ योग में करें बप्पा का विसर्जन, मनचाहा वरदान देंगे विघ्नहर्ता