सिद्धू मूसेवाला के पिता को अब इस Gangster ने दी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 09:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है और धमकी देने वाले ने खुद को लॉरैंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य बताया है। 

2 ईमेल के जरिए भेजी गई धमकियों में कहा गया है कि जैसा सिद्धू मूसेवाला का हाल किया है, वैसा ही उसका भी कर दिया जाएगा यदि वह लॉरैंस बिश्नोई व जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा को लेकर बोलना बंद नहीं करेगा। हिंदी में लिखी गई धमकी भरी ईमेल में कहा गया है कि जगरूप रूपा व मनु का झूठा एनकाऊंटर भी उसी (बलकौर सिंह) के दबाव की वजह से पंजाब पुलिस ने किया है।  मूसेवाला के पिता की शिकायत के बाद साइबर सैल ने जांच शुरू कर दी है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News