Big News: पंजाब के इस 5 Star Hotel को बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 04:47 PM (IST)

लुधियाना (राज): फिरोजपुर रॉड स्थित पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इस खबर के बाद होटल के बाहर पूरा इलाका सील कर दिया गया है। यहां तक कि पूरे लुधियाना की पुलिस फोर्स होटल के बाहर तैनात है और जांच की जा रही है।
सूत्रों अनुसार पत्र के जरिए या सोशल मीडिया के जरिए होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि यह अफवाह है या सच इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।