Punjab Police को धमकी, गैंग-स्टरों ने पोस्ट डाल कहा- अगर नाका लगाया तो...

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:13 PM (IST)

बटाला : बटाला के थाना घनिए के बांगर में देर रात संदिग्धों द्वारा ग्रेनेड जैसी कोई चीज फेंकी गई। इस दौरान राहत की बात ये रही कि ग्रेनेड फटा नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों द्वारा थाने की ओर एक ग्रेनेड जैसी चीज फेंकी गई। हमला करने वाले युवकों की पहचान सी.सी.टी.वी. की मदद से की जा रही है।    

इसके साथ ही पुलिस नाकों पर ग्रेनेड से हमला करने की चेतावनी भी दी गई है। इसे लेकर बटाला के एस.एस.पी. ने कोई जानकारी नहीं दी है पर पुलिस सतर्क हो गई है। थाना घनिए के बांगर की चहारदीवारी को ऊंचा करना शुरू कर दिया गया है। वहीं थाने के बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है।   

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें 2 लोग थाना घनिए के बांगर में फैंके गए ग्रेनेड की जिम्मेदारी ले रहे हैं। इस पोस्ट में लिखा गया है कि जो अलीवाल में थाना घनिए के बांगर है, उसमें पुलिस वालों पर ग्रेनेड से हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया लेते हैं। बीते दिनों जो पुलिस चौंकियों, थानों पर कार्रवाईयां हुई, पुलिस उसे मोटरसाइकिल के टायर फटे बता रही है। यह आज एक और टायर फटा है, अब पुलिस जवाब देगी कि यह कौन से मोटरसाइकिल है जिनके टायरों से आग निकलती है। अब इसके बाद अगली चेतावनी पुलिस वालों को बहै कि अब सिर्फ चौंकियां नहीं 6 बजे के बाद जहां भी नाका लगा दिखेगा आगे से ग्रेनेड या आई.ई.डी. उन नाकों पर चला करेंगी। यह पुलिस वालों को चेतावनी है। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फ़तेह'। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो भी ग्रेनेड जैसी चीज यहां फेंकी गई थी, उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News