Ludhiana : नाबालिगा को दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, और फिर.......
punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 07:42 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसकी लड़की की अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देकर लाखों की नकदी, स्वर्ण आभूषण व डायमंड हड़पने के आरोप में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को अमलताश इनकलेव भट्टियां बेट की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 10 सितम्बर को वह अपने घर की अलमारी में कपड़े रख रही थी तो देखा कि अलमारी में उसके सोने के गहने व नकदी गायब थी। उसने अपनी 17 वर्षीय बेटी को पूछा कि अलमारी में पड़े गहने और पैसे कहां हैं तो उसकी बेटी ने बताया कि गांव भट्टियां बेट के रहने वाले लवली पुत्र वीरपाल व चिट्टी कालोनी के सहवाग ठाकुर उर्फ रोहित पुत्र रजिन्द्र कुमार ने उसकी मर्जी के बिना उसकी अश्लील वीडिया बना ली थी। जिसके बाद दोनों युवकों ने उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया कि अगर तुमने उनको पैसे नहीं दिए तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। जिसके बाद लवली, सहवाग, नवजोत कौर पुत्री सरबजीत कौर, हरविन्द्र सिंह व सर्बजीत कौर ने डरा धमका कर उसकी बेटी से सोने के साढ़े 13 तोले के जेवर, एक डायमंड का लाकेट, डायमंड की अंगूठी व 2 लाख रुपए उसकी लड़की से हड़प लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले की जांच करने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।