दर्दनाक हादसा: कार और बाइक की टक्कर में महिला सहित 3 की मौत, 1 घायल
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 06:55 PM (IST)
फिरोजपुर : जिले के गांव टिल्लू अराई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों में बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग शामिल हैं। वहीं, कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद कार चालक भी बुरी तरह घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायल को तुरंत चिकित्सा सहायता दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान महिला के रूप में हुई है, जबकि अन्य दोनों व्यक्ति पुरुष हैं। घायलों की पहचान की जा रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कार चालक ने शराब पी रखी थी या यह हादसा उसकी लापरवाही के कारण हुआ।

